India News (इंडिया न्यूज़), International Tiger Day 2023, बालाघाट: आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बालाघाट में रन फार टाईगर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को मुख्य वन संरक्षक ए पी एस सेंगर और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाघ संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता व संदेश देने के लिए यह मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी।

स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

इसके अलावा अन्य आयोजन भी किए गए हैं। जिसमें स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन और पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई है। इंडिया न्यूज के संवाददाता शौकत बिसाने ने बताया कि रन फॉर टाईगर मेराथन दौड़ के प्रथम द्वितीय तृतीय धावकों को इस दौरान प्रमाण पत्र प्रदाय कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य वन संरक्षक ए पी एस सेंगर ने दौड़ को लेकर बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर यह मैराथन दौड़ आयोजित की गई है। जिसका उद्देश्य बाघ संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूकता कराना था।

Also Read: