India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Coming Soon, दिल्ली: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की जल्द आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद चलते ही रहते हैं। कभी उसका पोस्टर, तो कभी फिल्म के अंदर की सीन, तो कभी किरदारों के कपड़ों को लेकर बवाल कटता ही रहता है। यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है इसलिए अब फिल्म का प्रमोशन भी शुरू से शुरू किया जाएगा पर अभी मिली खबर के मुताबिक पता चला है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म के प्रमोशन से सैफ अली खान को साइट करने वाले हैं।

इस वजह से हुए प्रमोशन से सैफ साइट

रिपोर्ट में बताया गया है कि सैफ अली खान द्वारा प्रमोशन के लिए कोई भी डेट फाइनल नहीं की गई है। बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं। जिसे लेकर टीजर आने के समय बहुत विवाद हुआ था। ऐसे में मैकर्स को लगता है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए विवादित सवालों से बचने का सही उपाय यही हो सकता है। मैकर्स किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में खुद को फसाना नहीं चाहते।

फिल्म मैकर्स को नहीं चाहिए कोई विवाद

आदिपुरुष लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है। फिल्म का टीजर हो पोस्टर हो जब भी रिलीज होता है। तो इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ता है। पहले फिल्म की टीचर में रावण हनुमान के लुक पर फैंस ने उंगलियां उठाई थी और बाद में पोस्टर पर राम सीता के लुक पर लोगों ने गुस्सा जताया था इसीलिए अब मैकर्स किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से बचने के लिए यह फैसला ले रहे हैं कि प्रमोशन के समय सैफ अली खान साथ नहीं रहेंगे।

 

ये भी पढे़: विनोद खन्ना की वह फिल्में जिनकी कहानी को आज भी लोग करते है याद