India News (इंडिया न्यूज़), Big Boss OTT 2 Finale, दिल्लीबिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले अब हो चुका है और इस शो को एलविश यादव ने जीत लिया है। वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में पूजा भट्ट, मनीषा रानी, एलविश यादव, अभिषेक मल्हान और बेबिका धुर्वे फाइनलिस्ट के तौर पर नजर आऐ थे।

वहीं इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों ने ओपिनियन के दौरान डांस करते हुए एंट्री ली थी। इस दौरान महेश भट्ट ने यह भी कहा की वह अपनी बेटी को काफी याद करते है और वह उनका नेट कर रहें है।

महेश ने किया पूजा को विश

शो में महेश भट्ट ने कहा कि वह पूजा को इस मुकाम पर देखने के बाद काफी खुश है। महेश को इस बात का काफी डर था कि वह कहीं नॉमिनेट ने हो जाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि वह उनका बाहर इस तरह ही वेट कर रहें थे जैसे वह स्कूल के टाइम में पानी की बोटल के लिए स स्कूल के बाहर खड़े रहते थे। इसके आगे कहा आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भी पूजा को मिस कर रही है। इसके साथ ही पूजा भट्ट के दोस्त विक्रम ने भी उन्हें विश किया था।

तुम पर गर्व है पूजा

बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में पूजा भट्ट की स्टेप मदर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदन ने भी उनके लिए विशिंग वाला वीडियो भेजा। वीडियो में सोनी राजदन ने कहा “पूजा को याद कर रही हैं और साथ ही उन्हें उनपर काफी गर्व है कि उन्होंने बिग बॉस के घर में काफी अच्छे से खेला और आज फिनाले तक आ पहुंची हैं”

सलमान खान ने की पूजा की तारीफ

वहीं इस ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने पूजा भट्ट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा “पूजा ने यंगस्टर्स के बीच बहुत अच्छा खेला और उन्होंने जिस तरह घरवालों को हैंडल किया इससे सलमान खान का आधा काम आसान हो गया”

 

ये भी पढ़े: यामी के चेहरे पर नैचुरल चमक का राज है ये 5 घरेलू नुस्खे, आप भी आजमाएं