India News (इंडिया न्यूज़), Sam Bahadur Vs Animal IMDb Rating: एक दिसंबर को थिएटर्स में विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों का बीते लंबे वक्त से दर्शकों को इंतजार था। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और कई फोटोज-वीडियोज वायरल हुए। वहीं, ‘सैम बहादुर’, ‘एनिमल’ के सामने थोड़ी फीकी नजर आई। दोनों के कलेक्शन में भी काफी बड़ा फर्क देखने को मिला। हालांकि, इस बीच आईएमडीबी (IMDb) पर रेटिंग में किसने बाजी मारी है? जानें इस रिपोर्ट में जानकारी।
IMDb पर किसने मारी बाजी
जानाकारी के अनुसार, IMDb पर ‘एनिमल’ को 8.0 रेटिंग मिली है। ये रेटिंग कुल 7.8 हजार वोट्स के बाद एवरेज तय हुई है। फिल्म को करीब 40 प्रतिशत लोगों ने 10 रेटिंग दी है, जबकि 8.4 प्रतिशत यूजर्स ने एक रेटिंग। वहीं, ‘सैम बहादुर’ की बात करें तो इसे 8.3 रेटिंग मिली है, जो महज 765 वोट्स आधार पर है। फिल्म को 71.6 प्रतिशत यूजर्स ने 10 रेटिंग और 6 प्रतिशत ने 1 रेटिंग दी है।
दोनों फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन थोड़ी फीकी साबित हुई है। बात फिल्म के कलेक्शन की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, ‘एनिमल’ के बारे में बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन कुल 61 करोड़ रुपये (हिंदी में 50.5 करोड़ रुपये, तेलुगू में 10 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 0.4 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 0.09 करोड़ रुपये और मलयालम में 0.01 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये अभी अर्ली एस्टीमेट है और आधिकारिक कलेक्शन थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है।
Read Also:
- Allu Arjun Health: अल्लू अर्जुन की बिगड़ी तबियत, बीच में रुकी Pushpa 2 की शूटिंग (indianews.in)
- Animal: 54 साल की उम्र में Bobby Deol ने ‘एनिमल’ के लिए ऐसे बनाई बॉडी, ट्रेनर ने फिटनेस का किया खुलासा (indianews.in)
- Don 3 को लेकर ट्रोल हुए Ranveer Singh ने तोड़ी चुप्पी, Shah Rukh Khan की जगह मिलने पर कही ये बात (indianews.in)