इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sameer Wankhede caste controversy: बीते दिनों क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से ही वह चर्चा में हैं। आर्यन खान को हिरासत में लेने के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

मंत्री नवाब मलिक हर दिन वानखेड़े पर नए आरोपों को झड़ी लगा रहे हैं। बुधवार की सुबह ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर साझा की है और इस मामले में वानखेड़े का निकाह पढ़वाने वाले काजी भी सामने आ गए हैं। समीर वानखेड़े ने क्रांति रेडकर से शादी की है, जो पेशे से एक्ट्रेस हैं।

2006 में कराया था निकाह Sameer Wankhede caste controversy

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बाद काजी ने भी वानखेड़े को झूठा बताते हुए कहा है कि निकाहनामे में उर्दू भाषा में किए गए हस्ताक्षर समीर वानखेड़े के ही हैं। शरीयत के हिसाब से गैर मुस्लिम व्यक्ति शादी नहीं कर सकता। जब समीर मेरे पास आए थे तो उन्होंने खुद को और अपने पिता को मुसलमान बताया था इसके बाद ही उनका निकाह पढ़वाया गया था।

निकाह के वक्त समीर मुसलमान थे Sameer Wankhede caste controversy

मुजम्मिल अहमद नाम के काजी ने दावा करते हुए कहा है कि मैंने ही साल 2006 में समीर दाऊद वानखेड़े का निकाह पढ़वाया था। निकाह के वक्त समीन वानखेड़े मुसलमान थे इसलिए मैंने वानखेड़े का निकाह करवाया था, मैं किसी भी गैर मुस्लिम का निकाह नहीं करवाता।

काजी ने आगे बताते हुए कहा कि समीर अगर हिंदू नाम बताते तो उनका निकाह ही नहीं होता। हजारों लोग उनके निकाह की दावत में आए थे, उनके परिवार को सब लोग मुस्लिम समझते थे। अगर वो मुस्लिम नहीं होते तो हमारे दीन में निकाह ही नहीं होता। समीर वानखेड़े जो विशेष विवाह अधिनियम की बात कर रहे हैं वह गलत है।

समीर की पत्नी ने नवाब मलिक को दिया था जवाब Sameer Wankhede caste controversy

समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक पर पलटवार करते हुए कहा था कि मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। हम दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं जिन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Lalu Prasad Yadav Rally चुनावी मंच से लालू का जवाब, हम काहे किसी को गोली मारेंगे, आप अपने मर जाओगे

Connect With Us : Twitter Facebook