इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sameer Wankhede in Delhi: मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े सोमवार देर शाम दिल्ली पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पत्रकारों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पत्रकारों के सवालों पर वानखेड़े ने कहा है कि वह किसी काम से दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से अपनी जांच के साथ खड़ा हूं, 100 प्रतिशत।’ वानखेड़े का ये दिल्ली दौरा उस समय हो रहा है जब महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उन पर कई आरोप लगाए हैं।
Aryan Drug Case प्रभाकर सेल को नहीं जानता आर्यन खान, कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट
प्रभाकर ने समीर पर लगाए गंभीर आरोप Sameer Wankhede in Delhi
इस केस में NCB के जोनल अधिकारी पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की डील का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एनसीबी के ही गवाह प्रभाकर सैल ने लगाया है। उसका आरोप है कि आर्यन खान को केस से बरी करने के लिए 18 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 8 करोड़ वानखेड़े को मिलने वाले थे। बाकी पैसे गोसावी और सैम डिसूजा सहित कुछ लोगों के बीच बंटने वाले थे। गोसावी वही शख्स हैं जो एनसीबी कस्टडी में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर सुर्खियों में आए थे और प्रभाकर जिसे एनसीबी ने अपना गवाह बनाया था, वह गोसावी का बाडीगार्ड है।
नवाब मलिक ने समीर पर साधा निशाना Sameer Wankhede in Delhi
समीर वानखेड़े मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर हैं। मलिक ने सोमवार को वानखेड़े के कथित बर्थ सर्टिफिकेट की एक फोटो भी ट्वीट की और कहा एनसीबी अधिकारी का नाम समीर दाउद वानखेड़े है। समीर वानखेड़े ने पलटवार करते हुए कहा “निजी हमले कर उन्हें, उनके परिवार, पिता और दिवंगत मां को बदनाम किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में मंत्री ने जो काम किए हैं उसने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में ला दिया है।”