India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Sugandha Mishra, दिल्ली: एक समय था की जब उनकी जिंदगी में संगीत के अलावा कुछ नहीं था, लेकिन कॉलेज में जाने के बाद उनकी पहेचान खुद से हुई और वह अपनी काबिलियत को भी दुनिया के सामने लेकर आई है। हम बात कर रहें है सुगंधा मिश्रा की जो आज अपना जन्मदिन मना रही है। बता दें की 20 मई 1988 में पंजाब के जालंधर में सुगंधा मिश्रा का जन्म हुआ था। सुगंधा मिश्रा एक्टर के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन भी करती है। उन्हें मल्टी टैलेंटेड अदाकारा के नाम से जाना जाता है।

संगीत वाले घराने से रखती हैं ताल्लुक

अपनी एक्ट्रेस और कॉमेडियन से पूरी दुनिया में अपनी सुगंध फैलाने वाली सुगंधा मिश्रा, संगीत से बचपन से ही ताल्लुक रखती है। बता दें की सुगंधा मिश्रा, संगीत से जुड़े प्रतिष्ठित इंदौर घराना से ताल्लुक रखती हैं और वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं, जिन्होंने संगीत में करियर बनाया है। इसके साथ ही बता दें कि सुगंधा ने संगीत की पूरी शिक्षा अपने दादाजी से ली थी। वही उन्होंने ‘सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार’ रियलिटी शो में हिस्सा भी लिया था और थर्ड रनर अप बन कर शो से बाहर निकली थी। अब तक सुगंधा कई शो में होस्ट का काम कर चुकी हैं और कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दे चुकी हैं। लेकिन सवाल यह है की संगीत घराने की होने के बावजुद वह कॉमेडी की दुनिया में कैसे आईं?

कपिल शर्मा को देती है कामयाबी का श्रेय

सुगंधा को “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” शो के ऑडिशन में चुना गया था और वह यहीं से स्टैंड अप कॉमेडी करने लगी थी। इसके साथ ही बता दे कि सुगंधा अपनी कॉमेडियन बनने का पूरा श्रेय कपिल शर्मा को देती हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने 2014 में इंटरव्यू के दौरान किया था।

Sugandha Mishra PC- Social Media

सुगंधा ने बताया था कि वह और कपिल शर्मा एक ही कॉलेज के हैं और दोनों में एक ही बैच का अतंर था। दोनों कॉलेज के यूथ फेस्टिवल को साथ मिलकर किया करते थे। कपिल थिएटर संभालती थी, जबकि सुगंधा संगीत संभालती थी। उस दौरान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन हो रहा था। जिस दौरान राजवीर कौर और भारती के साथ उन्हें भी चुनी गई।

क्या था सुगंधा का सपना

सुगंधा बताती है कि उनका परिवार उन्हें मुंबई भेजने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। उस समय कपिल शर्मा ने ही उनकी मदद की थी और उनके माता-पिता से बात करके उन्हें मनाया था। सुगंधा अपनी कामयाबी का पूरा शो कपिल शर्मा को देती है। बता दे कि सुगंधा ने कपिल शर्मा शो में भी काफी लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने कपिल शर्मा के साथ 2013 में कॉमेडी नाइट विद कपिल और 2016 में द कपिल शर्मा शो में काम करना शुरू किया था।

उनका किरदार विद्यावती टीचर का था। जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसके साथ ही बता दे कि फिल्म हीरोपंती में भी सुगंधा मिश्रा ने काम किया है। इसके अलावा सौगंध हमेशा कहती है कि उनकी प्राथमिकता है संगीत है, मूवी तो उन्हें ऐसे ही मिल गई थी लेकिन उनका पूरा फोकस संगीत पर ही है। वह अपने गुरु और दादा की तरह मुंबई में म्यूजिक इंस्टिट्यूट खोलने चाहती हैं।

 

ये भी पढ़े: करिश्मा तन्ना ने जिंदगी के राज से हटाया पर्दा, कहा “जन्म के बाद पिता ने महीने भर नहीं देखा था चेहरा”