India News (इंडिया न्यूज), Sania Mirza: जानी-मानी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने मासूम मीनावाला को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। हालांकि, इस निजी बातचीत में उनके पूर्व पति शोएब मलिक का कोई जिक्र नहीं हुआ, बल्कि सानिया ने इस इंटरव्यू में अपने बेटे इजहान और उसके साथ अपने रिश्ते पर चर्चा की। सानिया ने कहा कि ‘मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सौभाग्य है लेकिन यह सफर काफी कठिन होता है, जब आप स्तनपान की अवस्था में होते हैं तो वह समय गर्भावस्था से भी ज्यादा कठिन होता है।’
बेटे के लिए छोड़ा टेनिस
दरअसल, सानिया ने ये बातें इसलिए कहीं क्योंकि सानिया से अक्सर पूछा जाता था कि उन्होंने टेनिस को अलविदा क्यों कहा? इसके पीछे कई तरह के कयास भी लगाए गए, लेकिन सानिया मिर्जा ने इस बारे में कभी कोई जवाब नहीं दिया। बेटे के लिए ऐसा करना पड़ा, सानिया ने अपने दिल की बात कही लेकिन इंटरव्यू में सानिया ने कहा कि ‘टेनिस से हटने की वजह भावनात्मक थी और अपने बेटे इजहान के लिए मौजूद रहने की इच्छा से भी जुड़ी थी। इजहान बहुत छोटा था और उस वक्त उसे अपनी मां की जरूरत थी, मैं उन पलों को मिस नहीं करना चाहती थी।’
मैंने इजहान को तीन महीने तक स्तनपान कराया-सानिया
‘मैंने इजहान को तीन महीने तक स्तनपान कराया है’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं भले ही तीन-चार बार गर्भवती हो जाऊं लेकिन स्तनपान कराना काफी कठिन होता है। उस वक्त आप काफी मानसिक तनाव और हार्मोनल बदलावों से गुजरते हैं। पर्याप्त नींद न लेना, तनाव में रहना, सच कहूं तो स्तनपान कराने से आप थक जाते हैं, मैंने इजहान को तीन महीने तक स्तनपान कराया है।’ सानिया मिर्जा सानिया ने बताया कि ‘मुझे एक बार 6 हफ्ते के इजहान को छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा, यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैं शारीरिक और मानसिक तनाव से जूझ रही थी, मेरी मां ने कहा कि तुम जाओ, मैं यहां हूं, वह मेरा काफी सपोर्ट करती हैं लेकिन मैं तनाव में रहती थी। मुझे याद है कि कैसे मैंने फ्लाइट के बीच में ही स्तनपान की बोतल भर ली थी, मैं ही जानती हूं कि मैं कितना रोई थी।’
स्तनपान कराना बहुत जरुरी
‘मैं तीन महीने बाद अपने डॉक्टर के पास गई और उन्हें स्तनपान से जुड़ी बातों के बारे में बताया, जिस पर मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसका इलाज काफी दर्दनाक होता है।’ सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। आपको बता दें कि भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत में महिला टेनिस को नई पहचान दिलाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टेनिस का झंडा भी बुलंद किया। उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की, इस शादी से दोनों को एक बेटा इजहान है।
शादी के आठ साल बाद सानिया बनी मां
सानिया सिंगल मदर बनकर इजहान की परवरिश में लगी हैं। शादी के आठ साल बाद सानिया मां बनी हैं। साल 2023 में शोएब और सानिया का तलाक हो गया बेटे की कस्टडी उनके पास है, वो दुबई में अपने बेटे के साथ रहती हैं, 2005 में सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचकर इतिहास रच दिया था, 2005 में हैदराबाद ओपन जीतकर वो डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता। 2015 में स्विस टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर उन्होंने विंबलडन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स खिताब जीते, सानिया डबल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी भी बनीं।