India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Kapoor, दिल्ली: सतीश कौशिक की सुनहरी यादों को याद करते हुए संजय कपूर ने उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। जैसा कि सभी को पता है कि सतीश कौशिक ने साल 9 मार्च को दुनिया से अलविदा कर दिया था। उनकी यादों को याद करते हुए संजय कपूर ने उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दे कि संजय कपूर ने अपने फिल्मी करीयर की शुरुवात सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी प्रेम से ही किया था।
संजय कपूर ने शेरय की तस्वीर
संजय कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सतीश कौशिक की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में संजय, तब्बू और सतीश कौशिक मूवी सेट पर नजर आ रहे थे। इसके साथ ही संजय ने कैप्शन में लिखा “प्रेम को आज 28 साल हो गए हैं, मिस यू सतीश, 5 मई 1995 #debut
Sanjay Kapoor PC- Instagram
और भी कई तस्वीरें की किया साझा
Sanjay Kapoor PC- Instagram
साथ ही संजय कपूर ने तब्बू के साथ कुछ तस्वीरें और भी साझा की, जिसमें वह फिल्म के दौरान कपल के तौर पर तैयार हुए थे। वहीं फिल्म के पोस्टर प्रेम का भी उन्होंने फोटो शेयर किया।
Sanjay Kapoor PC- Instagram
बॉलीवुड के हीर थे सतीश कौशिक
सतीश कौशिक बॉलीवुड के अंदर एक एक्टर राइटर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर आए थे और उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को काफी अच्छी फिल्में दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान 1980 से 1990 के दौरान अपनी पॉपुलर फिल्म मिस्टर इंडिया, सजना चले ससुराल और जुदाई इसके साथ ही अपने डायरेक्शन वाली फिल्म तेरे नाम, हमारा दिल आपके पास है, हम आपके दिल में रहते हैं से हासिल की थी।
Sanjay Kapoor PC- Instagram
ये भी पढे़: सलमान और शाहरुख के एक्शन सीन पर प्रोड्यूसर कर रहे है मोटा खर्चा, एक सीन के लिए लगाए करोड़ों