India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sanket-Sugandha, दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन संकेत भोसले और सुगंधा के घर पर खुशियां आ चुकी है। बता दे की कपल ने पहले अनाउंसमेंट की थी कि वह जल्दी माता-पिता बनने वाले हैं और आप उनके घर पर बच्चों का जन्म हो चुका है।
घर पर आई नन्ही परी
बता दे कि संकेत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें वह यह बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि वह पिता बन गए। इसके साथ ही वह सुगंधा को भी दिखाते हैं। जिसमें वह मुस्कुरा रही है और आखिर में उनकी एक तस्वीर दिखती है। जिसमें वह हाथ में अपनी बच्ची को लिए है। बच्ची का चेहरा वीडियो में छुपा हुआ है लेकिन इस वीडियो में लिखा है कि वह एक लड़की है।
फैंस ने दें बधाई
वीडियो के सामने आने के बाद फैंस में भी लगातार जोड़े को बधाई देना शुरू कर दिया है। जिसमें रवीना टंडन जैसे बड़े सितारे भी शामिल थे। जिन्होंने कपल को बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
ये भी पढे़े:
- Bigg Boss 17: अंकिता की सेवाओं के बंद होने के बाद विक्की की बारी? विक्की ने बताई बिग बॉस में आने की डील
- Japan Space Agency: जापान ने गाय के गोबर से रॉकेट इंजन का किया परीक्षण, नये साल पे बड़ी योजना की तैयारी
- GST On Stationery Items: स्टेशनरी आईटम्स पर कम नहीं होंगे जीएसटी…