India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि वो किसी गांव का सरपंच है और वो किसी महिला के साथ घूम रहा था। इस वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, जैसे ही सरपंच की पत्नी अपने पति को प्रेमिका के साथ कार में देखती है, उसपर हमला बोल देती है। इस घटना का वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सरपंच का आगंनवाड़ी कार्यकर्ता से चल रहा था चक्कर
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, नीमच जिले की सावन पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली का कथित तौर पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अवैध संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है की सरपंच की पत्नी को इस बात की जानकारी थी, लेकिन वह इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए मौके और समय की तलाश में थी। सरपंच अक्सर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ घूमने जाता था। इस बार सरपंच ने नीमच से उज्जैन आकर एक होटल में समय बिताने का फैसला किया। सरपंच पति की योजना के बारे में पत्नी को कहीं से भनक लग गई। पति (सरपंच) अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन के एक होटल में रुके थे। वह नीमच से कार से यहां पहुंचे थे। होटल में समय बिताने के बाद दोनों बाहर निकले। पत्नी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंची थी।
अपने पति की प्रेमिका को देखते ही टूट पड़ी सरपंच की पत्नी
सरपंच जी जैसे ही अपनी महिला मित्र के साथ होटल से बाहर निकले, पत्नी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था, सरपंच की पत्नी अपने पति की प्रेमिका पर टूट पड़ी और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि, पिटाई के दौरान वह पूछती है कि तुम कौन हो? इस पर पत्नी कहती है कि तुम थाने चलो, मैं तुम्हें बताती हूं। वह होटल के बाहर बीच सड़क पर प्रेमिका की पिटाई करती रही। इस दौरान सरपंच चुपचाप कार में बैठा रहा और हाथों से अपना चेहरा छिपाए रहा। वह कुछ नहीं बोल रहा था। इस दौरान परिवार के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पत्नी और उसके परिजन सरपंच और महिला मित्र को लेकर थाने पहुंच गए हैं। महिला उज्जैन के नानाखेड़ा थाने में बैठी है।
महिला ने किया ये खुलासा
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जितेंद्र माली वर्तमान में ग्राम सावन का सरपंच है। जितेंद्र ने पहली शादी मंदसौर की एक महिला से की थी। बताया जा रहा है कि, उज्जैन में हंगामा कर रही महिला उसकी दूसरी पत्नी है। इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ है कि, जिस महिला के साथ सरपंच पकड़ा गया है, उससे वह शादी करने वाला था। हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद तीसरी महिला भी पुलिस के सामने दावा कर रही है कि वह जितेंद्र माली की पत्नी है। वहीं, थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि एक महिला (पत्नी) द्वारा एक युवक और युवती को साथ में पकड़कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
सपने में भी न करें इन 5 खतरनाक चीजों का सेवन, अंदर से खोखली हो जाएंगी हड्डियां!