इंडिया न्यूज (Satish Daughter) सतीश कौशिक हमारे बीच मौजूद नहीं है। उनकी कमी का एहसास हर किसी को है। चाहे वह अनुपम खेर हो या फिर पूरा बॉलीवुड या फिर कहें उनका परिवार। ऐसे में उनकी 11 साल की बेटी वंशिका ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करी है और उस तस्वीर के जरिए उन्होंने बिना कुछ कही सब कुछ कह दिया है।
वंशिका का पोस्ट
वंशिका ने अपने पिता सतीश कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर करें, जिसमें वे उन्हें कस के गले लगाए हुए थे और कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक हार्ट इमोजी लगाया। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेटी और पिता के बीच कितना प्यार था। तस्वीर में दोनों मुस्कुरा रहे हैं लेकिन अफसोस कि सतीश कौशिक के ये मुस्कुराहट अब कोई नहीं देखे पाएगा।
लोगों ने जताई सहानुभूति
वंशिका की पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए हैं। जिन्हें पढ़कर हर कोई इमोशनल हो गया हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा “तुम्हारे डेड ने दुनिया को हंसना सिखाया आज हम सब का फर्ज है कि तुम्हें फिर से हंसना सिखाएं टेक केयर डियर वंशिका” वही एक और यूजर ने लिखा “आपके पापा हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे भगवान आपको इस बुरे समय से बाहर निकलने की शक्ति दे वंशिका स्टे स्ट्रांग बच्चा” इसी तरह के कमेंट से उनका कमेंट सेक्शन भरा हुआ नजर आया।
ये भी पढ़े: भारत मैट्रिमोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने सुनाई खरी खोटी