इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Urvashi rautela ): अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ट्रोल होती रहती हैं. इसलिए उर्वशी जहां भी जाती हैं, लोग उनके सामने ऋषभ पंत के नाम लेने से पीछे नहीं हटते हैं.

बता दे, उर्वशी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वाल्टेयर वीरय्या’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.और इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में उर्वशी  विशाखापट्टनम गई थीं. विशाखापट्टनम मे उर्वशी को एक इवेंट में शामिल होना था. इस इवेंट मे जैसे ही उर्वशी शामिल होकर स्टेज पर आती है और माइक हाथ में लेकर बोलना शुरू करती है, लोग ऋषभ पंत के नारे लगाने लगते है. जिससे उर्वशी काफी असहज हो जाती है.

इस प्रमोशनल इवेंट का एक वीडियो उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.इस वीडियो में  साफ दिख रहा है की उर्वशी ने जैसे ही कुछ बोलना शुरू करती है तभी दर्शक अचानक से जोर- जोर से पंत-पंत चिल्लाने लगते है. जिससे  उर्वशी अपनी स्पीच देते हुए बार-बार रुक जाती हैं.

उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प कमेंट्स आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे पंत का नाम क्यों सुनाई दे रहा है.’ तो दूसरे ने लिखा, ‘भाई पब्लिक ऋषभ पंत-ऋषभ पंत क्यों चिल्ला रही है.

Also Read: राम चरण का साथ देने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पर पहुंची प्रेग्नेंट पत्नी उपासना ने लूटी लाइमलाइट