India News (इंडिया न्यूज), Hailstorm in Sehore, मध्यप्रदेश: देश के कई हिस्सों में बीते दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दिलाई है। इसके साथ ही देश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बीते दिन रविवार को सुबह से रुक-रुक बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। जिले में कई स्थानों पर 24 घंटे में मूसलाधार बारिश दर्ज हुई है। सीहोर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर करीब 3 बजे ओलावृष्टि देखने को मिली। जिसे सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।

ओलावृष्टि के कारण बिछी बर्फ की सफेद चादर

बता दें कि भोपाल का सबसे नजदीकी जिला मुख्यालय सीहोर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि की वजह से अनेक गांवों में कश्मीर की वादियों की जैसा नजारा देखने को मिला। अप्रैल के महीने में जिस प्रकार सीहोर जिला 40 डिग्री तापमान से तप रहा था। वहीं रविवार की दोपहर उसी जिले में इस साल की सबसे अधिक ओलावृष्टि देखने को मिली है। ओले गिरने के कारण बर्फ की सफेद परत जम गई है। जिसे देखकर ऐसा लगा रहा था जैसे शिमला या कश्मीर की वादियां सीहोर जिले में आकर ठहर गई हों। बता दें कि जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर सिर्फ 23 डिग्री रह गया है।

24 घंटे में कहां दर्ज हुई कितनी बारिश

सीहोर – 2.0 एमएम
श्यामपुर – 2.0 एमएम
आष्टा – 22.0 एमएम
जावर – 3.0 एमएम
इछावर – 25.0 एमएम
भेरूंदा – 24.0 एमएम
बुधनी – 4.2 एमएम
रहटी – 22.2 एमएम