इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Pathaan): देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो यानी कि Auto Expo का आगाज बुधवार, 11 जनवरी से हो गया है. इस ऑटोमोबाइल शो मे शाहरुख काले रंग के सूट में अपने फैंस से मिलते नजर आए .वहीं अपने फेवरेट एक्टर को देखते ही फैंस ने भी अपनी ख्वाहिशें शाहरुख के सामने जाहिर की और हमेशा की तरह शाहरुख ने अपने फैंस की ख्वाहिश को पूरा किया.

दरअसल, फैंस ने शाहरुख को उनकी डीडीएलजे का सिग्नेचर पोज करने के लिए कहा.फैंस की बात सुनते ही शाहरुख ने पोज दे दिया,  इतना ही नहीं एक दूसरे फैंस के ख्वाहिश पर शाहरुख तुझे देखा तो ये जाना सनम पर गाना गाते हुए भी नजर आए, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया.

इस इवेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें शाहरुख अपनी हिट फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का आइकॉनिक पोज देते दिख रहे हैं. तो कुछ देर बाद गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं. गाना गाने के बाद शाहरुख हंसते हुए कहते है की- ‘मुझे लगता है कि ये काफी रोमांटिक है.

Also Read: पानीपत में सिलेंडर लीकेज से लगी आग,एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत