India News ( इंडिया न्यूज़ ), Shah Rukh Khan, दिल्ली: यह साल 2023 बॉलीवुड के बादशाह के लिए काफी खास रहा है क्योंकि उन्होंने साल की शुरुआत से लेकर अंत तक अपने हुनर को फैंस के सामने प्रस्तुत किया है। साल की शुरुआत में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो वहीं जवान ने आकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और आप किंग खान अपनी तीसरी फिल्म डंकी के साथ तैयार है। वही फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में शाहरुख खान को माता वैष्णो देवी के दर्शन करते हुए स्पॉट किया गया है।

डंकी की रिलीज से पहले दर्शन के लिए पहुंचे शाहरुख खान

बता दे कि इस साल की अपनी तीसरी फिल्म डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान को माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करते हुए सपोर्ट किया गया है। उन्हें मंगलवार यानी की 12 दिसंबर आज सुबह देवी मां के दरबार में देखा गया। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो आने के तुरंत बाद वायरल हो गया।

इस दौरान शाहरुख खान ने काले चश्मे और काले रंग की हुडी वाली जैकेट पहनी हुई थी। जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल था। इस दौरान एक्टर को अपनी सिक्योरिटी के साथ जाते हुए देखा गया। जिसमें उनके मैनेजर भी मौजूद थे।

इस तारीख को होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म की रिलीज के बारे में बताएं तो फिर डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघर में देखी जाने वाली है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसके पोस्टर और टीजर भी फिल्म मेकर्स रिलीज कर चुके हैं। फैंस भी फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पठान और जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा इसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल समित कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। आखिर में बता दे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार से टक्कर लेने वाली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान इस बार भी अपना कमल जरूर दिखाएंगे।

 

ये भी पढ़े: