India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Jawan New Poster: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर के सामने आने के बाद लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म के गाने भी काफी धमाल मचा रहें हैं। अब इसी बीच शाहरुख खान ने ‘जवान’ के नए पोस्टर के साथ फैंस के सामने एक नया सस्पेंस रखा है। अब इस फिल्म को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है।

शाहरुख खान ने ‘जवान’ का नया पोस्टर किया शेयर

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने सोमवार, 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपडेट दी है कि फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ 30 दिन बचे हुए हैं। फिल्म के इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ किंग खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, बस 30 दिनों में पता तल जाएगा। क्या आप तैयार हैं? जवान 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज हो रही है।”

फिल्म ‘जवान’ में नजर आएगी ये स्टारकास्ट

‘जवान’ की स्टार कास्ट की बात करें को फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा अहम किरदारों में हैं। वहीं, विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगी। ‘जवान’ को साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। वहीं, गौरी खान और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। गौरव वर्मा ‘जवान’ के को-प्रोड्यूसर हैं।

 

Read Also: दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान संग मनाया पहला बर्थडे, पति शोएब इब्राहिम ने क्यूट फोटो शेयर कर किया प्यार भरा विश (indianews.in)