India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म से हमेशा फैंस को प्यार करने पर मजबूर कर देते है। शाहरुख के लिए पिछला साल काफी बेहतरीन रहा था। वही इस साल सही उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार करने में लग चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फराह खान का इंटरव्यू है। इंटरव्यू के दौरान फराह खान शाहरुख खान की एजुकेशन का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फराह ने एक किस्सा भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने शाहरुख का वह कारनामा बताए जिससे बड़े-बड़े सितारे भी नहीं कर सकते।
- शाहरुख को इस तरह से फराह ने बताया खास
- 2 घंटे में किया ये काम
- फिल्म की शूटिंग में रखते है इस बात का ध्यान
इस बीमारी से जूझ रही है Rakhi Sawant, एक्स पति ने दी जानकारी – Indianews
इस तरह करते हैं शाहरूख अपनी फिल्मों में कमाल
फराह ने इंटरव्यू में माना कि शाहरुख खान अपनी हर एक फिल्म के सीन को बेहतरीन तरीके से खुद पूरा झुक कर शूट करते हैं। अगर शाहरुख किसी फिल्म की प्रोड्यूसर है। तो फिर वह अपने डायरेक्टर को भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देते। फिल्म जवान से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए फराह ने बताया कि गाना चलेया शूट हो रहा था और गाने के लिए कोरियोग्राफर ने एक लोकेशन की मांग थी। जो 26/11 के हमले के बाद किसी को भी शूटिंग की परमिशन के लिए नहीं दी जाती थी, लेकिन शाहरुख सिर्फ 2 घंटे के अंदर ही परमिशन लेकर आ गए।
फराह ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया पर शूट करने थी लेकिन 26/11 के हमले के बाद वहां पर किसी को भी शूटिंग करने की परमिशन नहीं थी लेकिन पता नहीं कैसे शाहरुख 2 घंटे के अंदर परमिशन लेकर आ गए। Shahrukh Khan
छोटे भाई ने जन्मदिन पर शेयर की बचपन की तस्वीर, प्यारे बच्चे पर दिल हारे फैंस – Indianews
हर्ष भारती के साथ इंटरव्यू में कही ये बात Shahrukh Khan
भारती और हर्ष की यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए फराह खान ने बताया कि शाहरुख खान हमेशा उनका हंड्रेड परसेंट साथ देते हैं। खान को फिल्मी दुनिया में 32 साल पूरे हो चुके हैं। फिर भी गाने को शूट करने से पहले शाहरुख रिहर्सल के बारे में हमेशा पूछते हैं।
Covaxin: कोवैक्सिन से भी हो रहे खतरनाक साइड इफेक्ट्स, रिपोर्ट में दावा- indianews