India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Speech, दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ क्रिकेट के प्यार के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय IPL में धूम मचा रही है लेकिन अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स से हार चुकी थी। जिसके बाद शाहरुख खान ने कुछ इस अंदाज में अपनी टीम का हौसला बढ़ाया है।
- इस तरह शाहरुख ने बढ़ाया खिलाड़ियो का हौसला
- ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच
- चक दे इंडिया की आई याद
शादी के बाद राजनीति सीखने लगी है Parineeti, Raghav Chadha की इस हरकत से है परेशान – Indianews
ड्रेसिंग रूम में दी शाहरुख ने स्पीच
बता दे कि शाहरुख खान ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में एक स्पीच दी। जिससे कि उनका हौसला बुलंद हो सके, शाहरुख खान ने कहा, “खेल में ऐसे दिन आते हैं। जब हारने के लायक नहीं होते हम सभी ने बहुत अच्छा खेल हमें खुद पर बहुत गर्व होना चाहिए, कृपया उदास महसूस ना करें खुश महसूस करें” Shah Rukh Khan Speech
Amar Singh Chamkila के सेट से Parineeti Chopra ने शेयर किया BTS, बादशाह ने खींची टांग – Indianews
फैंस को आई चक दे इंडिया Shah Rukh Khan Speech
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही फैंस लगातार अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कमेेंट कर रहे है। जिसमें कई फैंस का कहना था की वीडियो को देखने के बाद चक दे इंडिया की याद आ रही थी। वहीं कुछ ने कहा कि आपको अपने खिलाड़ियो को 70 मिनट की याद दिलानी चाहिए।