India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Tirupatiदिल्लीशाहरुख खान की फिल्म जवान अब सिनेमाघर में आने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट भी दुगनी तिगुनी हो चुकी है। एडवांस बुकिंग को देखा जाए तो जवान हर तरह की रिकॉर्ड्स को तोड़ने की कगार पर है। वही बता दे की फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान और नयनतारा के साथ तिरुपति के श्री वेंकटेश मंदिर दर्शन करने भी पहुंचे थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तिरुपति से शाहरुख का वीडियो हुआ वायरल

बता दे कि शाहरुख खान के मंदिर में होने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमें वह दर्शन करते और फैंस को ग्रीट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान जवान की रिलीज से पहले भगवान के दर्शन करके अपनी फिल्म की सक्सेस की कामना करने पहुंचे थे।

शाहरुख का लुक भी हुआ वायरल

बता दे की तिरुपति जाने के दौरान शाहरुख का लुक भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए थे। वही सुहाना खान और नयनतारा भी वाइट सूट में नजर आई। वीडियो में सभी को दर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं।

वैष्णो देवी के भी के दर्शन

इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख खान जवान की ट्रेलर के रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी पहुंचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को ढक रखा था ताकि लोग उन्हें पहचान ना सके। शाहरुख ने इस दौरान डेनिम और शर्ट के साथ हुड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने हूडी से अपने सर को ढक कर रखा था। साथ ही मास्क लगाए हुआ था।

 

ये भी पढ़े: