India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Song Shambu Teaser: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अब इसी बीच फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार म्यूजिक वीडियोज के लिए भी तारीफें बटोरते नजर आ रहें हैं। बता दें कि ‘फिलहाल 2’ और ‘क्या लोगे तुम’ के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहें हैं। इस बार यह कोई रोमांटिक नहीं, बल्कि भक्ति से भरा है। अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ (Shambu) का टीजर जारी किया है।
फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) में भगवान शिव की भूमिका निभाने के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार महादेव बनकर दर्शकों का मन मोहने के लिए तैयार हैं। उनका हालिया पोस्ट देख फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।
इस दिन रिलीज होगा अक्षय कुमार का गाना शंभू
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने 3 फरवरी 2024 को सोशल मीडिया पर अपकमिंग सॉन्ग ‘शंभू’ का खूबसूरत टीजर शेयर किया है। इस टीजर में अक्षय कुमार महादेव के किरदार में तांडव करते हुए दिख रहें हैं। कभी विकराल तो कभी खुशमिजाज ‘शंभू’ के अवतार में अक्षय ने फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने गाने की रिलीज डेट भी बताई है। यह गाना 5 फरवरी 2024 को आउट किया जाएगा। एक्टर ने ‘जय महाकाल’ कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने गाने को दी आवाज
इस गाने में अक्षय कुमार सिर्फ महादेव के किरदार में ही नजर नहीं आ रहें हैं, बल्कि इस गाया भी अक्षय कुमार ने ही है। जी हां, अक्षय कुमार ने ‘शंभू’ गाने में अपनी आवाज दी है। अक्षय कुमार के को-सिंगर सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंट्रोस हैं। इस म्यूजिक वीडियो को गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है। इस गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है, जबकि कंपोजर विक्रम मोंट्रोस हैं। लोगों को अक्षय का ये गाना खूब पसंद आ रहा है। कमेंट बॉक्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
बात करें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की तो वो ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सिंघम 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘स्टार्टअप’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
Also Read:
- Akshay Kumar Deepfake Video: डीपफेक स्कैंडल का शिकार हुए अक्षय कुमार, वायरल हुआ एक्टर का वीडियो
- Poonam Pandey Death: मुनव्वर फारुकी संग पूनम पांडे ने की थी ऐसी बातें, अब वीडियो हो रहा है वायरल
- Poonam Pandey Death: एक बड़ा सरप्राइज देने वाली थीं पूनम पांडे, एक्ट्रेस का आखिरी इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल