बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Bank Nifty is also trading at 41,419, up 52 points by 9:42 a.m. Wednesday): हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 12 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार बढ़त के साथ शुरू हुआ। निवेशकों को पहले आधें घंटे में ही बाजार से अच्छे संकेत दिखने को मिल रहे हैं। बुधवार सुबह 9:42 बजे तक सेंसेक्स 82 अंक चढ़कर 60,239 पर और निफ्टी 36 अंक बढ़कर 17,758 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 52 अंक बढ़कर 41,419 पर कारोबार कर रहा है।
- मिड और स्मॉल कैप में तेजी
- अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.5% का उछाल
मिड और स्मॉल कैप में तेजी
शुरुआती मिनटों में BSE मिड और स्मॉल कैप में भी तेजी देखने को मिल रही है। अगर BSE मिड कैप की बात करें तो मिड कैप 53 अंक चढ़कर 24,594 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 99 अंक की बढ़त के साथ 28,041 पर कारोबार कर रहा है।
मिड कैप में बायोकॉन, लुपिन और जुबीलैंट फुड इस वक्त टॉप पर्फार्मर रहे हैं। वहीं स्मॉल कैप में भारत डायनामिक्स, तेजस नेटवर्क्स, कजारिया सिरेमिक्स इस वक्त तक टॉप पर्फार्म कर रहे हैं।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.5% का उछाल