Sharmila Tagore On Tiger Pataudi: शर्मिला टैगोर अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। आज भी शर्मिला टैगोर के लाखों फैन हैं। उन्होंने 1960 के दशक में एक फिल्म मैग्जीन के लिए बिकिनी पोज दिया था। जिसके बाद विवादों में घिर गई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनके बिकिनी विवाद पर उनके उस समय रहे बॉयफ्रेंड मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी ने किस तरह रिएक्ट किया था।

टाइगर पटौदी ने दिया था ये रिएक्शन

शर्मिला टैगोर ने इंटरव्यू में बताया कि टाइगर पटौदी उस वक्त ट्रैवल कर रहे थे। इसलिए उन्हें विवाद के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने एक टेलीग्राम भेजा था। इसके जवाब में पटौदी ने लिखा था, “आप बहुत अच्छे लग रहे होंगे।” जो कि शर्मिला टैगोर के लिए उनका एक बड़ा सपोर्ट था।

डायरेक्टर शक्ति सामंत हो गए थे परेशान

उन्होंने खुलासा किया कि बिकिनी शूट के बाद डायरेक्टर शक्ति सामंत ने फोन करके उनसे मिलने को कहा था। जिससे वह काफी परेशान हो गई थीं। कहा जाता है कि इस बात को लेकर वह बेहद परेशान हो गए थे कि अब शर्मिला टैगोर एक वैंप के रोल में दिखाई देंगी।

उस जमाने में हीरोइन-वैंप में खींची थीं सीधा लाइन

इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने इस बात का खुलासा किया कि वह ऐसी चीजें करती रहीं, जिसे लोग कभी समझ नहीं पाए। शर्मिला जी ने बताया कि उस दौर में नायिका और वैंप के बीच एक सीधी लकीर खींची गई थी। उस जमाने में निगेटिव रोल निभाने वाली एक्ट्रेस हेलेन को पूरी आजादी थी कि वह जो भी चाहे वो पहन सकती हैं, लेकिन हीरोइनों के पास वह आजादी नहीं होती थी।

इस सीरिज से कमबैक कर रही हैं शर्मिला टैगोर

वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो 11 साल के ब्रेक के बाद शर्मिला टैगोर वेब सीरीज, ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगी। इस सीरिज में उनके अलावा अमोल पालेकर, मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा जैसे कई कलाकर हैं। 3 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर इस सीरिज का प्रीमियर होगा।

Also Read: सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, कैसी है सर्जरी के बाद हालत?, पोस्ट कर दी जानकारी