India News (इंडिया न्यूज),The story of Cruel Leaders: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे इस समय अपनी शादी और अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा कर अनुष्का यादव संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया। वहीँ आपको बता दें तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या से हुई थी। वहीँ अब राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। इनकी पत्नी ने इन पर और इनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन इनके अलावा और भी कई नेता हैं जिनकी पत्नियों ने उन पर अत्याचार के आरोप लगाए। आइए जानते हैं कौन हैं वो नेता जो अपनी पत्नियों पर सितम ढाते थे।

‘अपना हिस्सा POK वापस आएगा…’,राजनाथ सिंह के दहाड़ से हिला पाकिस्तान, भारत के दुश्मनों की उड़ी नींद

तेज प्रताप की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

जब तेज प्रताप यादव ने तलाक की जानकारी अपनी पत्नी तक पहुंचे तो उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने तलाक का विरोध किया और तेज प्रताप के साथ-साथ उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 2019 में ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर मारपीट और अपमान का आरोप लगाया था। कोर्ट ऐश्वर्या के पक्ष में कई बार राहत दे चुका है, जिसमें उनके लिए आवास, भरण-पोषण और सुरक्षा के आदेश शामिल हैं। हाल ही में ऐश्वर्या ने पटना के पॉश इलाके एसके पुरी में राबड़ी देवी की तरह आवास, ड्राइवर, कार और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की थी।

DMK नेता की पत्नी ने बताई आपबीती

सिर्फ तेज प्रताप की ही पत्नी नहीं बल्कि DMK की युवा शाखा के पदाधिकारी देवासेयाल की पत्नी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस दौरान आरोप लगाया है कि उन्होंने 20 साल महिलाओं को राजनेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर किया। महिला ने दावा किया कि उसके पति ने उसे प्रताड़ित किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने कभी पुलिस में शिकायत की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, उसका काम 20 साल की लड़कियों को राजनेताओं के साथ सोने के लिए परेशान करना है, उसके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जब मैं शिकायत करती हूं, तो वो मुझे टुकड़ों में काटने की धमकी देता है। उसने मुझे कार में प्रताड़ित किया और मुझे उन पुरुषों के साथ सोने के लिए कहा, जिनके बारे में उसने बताया था, मैं अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकती। मैं अपनी परीक्षा नहीं दे सकी।

पत्नी की आत्महत्या के जिम्मेदार

शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर की 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक भव्य होटल में मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि थरूर पर धारा 498ए और 306 के तहत आरोप थे। अगस्त 2021 में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। थरूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पादरी एक अच्छी महिला थीं, लेकिन वह मानसिक अवसाद से ग्रसित थीं। वहीँ इन पर भी आरोप है कि ये अपनी पत्नी को प्रताड़ित करते थे। 15 जनवरी को शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से कुछ मैसेज पोस्ट किए गए थे। इन मैसेज में थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच कुछ मैसेज थे। मैसेज ‘पर्सनल’ फॉर्मेट में थे और मेहर ने लिखा था कि वह शशि से प्यार करती हैं। हाल ही में शशि थरूर ने बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसके बाद उनका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया।

Operation Sindoor में बुरी तरह पिटा पाकिस्तान तो बौखला गया चीन, भारत का मुकाबला करने के लिए 2 दुश्मन देशों ने बनाया खूंखार प्लान, अब क्या करेंगे PM Modi?

पति से प्रताड़ित होकर भागी पत्नी

वहीँ भदोही से भाजपा के पूर्व चेयरमैन के चुनाव लड़ चुके नेता की पत्नी सरिता गुप्ता पर करोड़ों के जेवर और मोटी रकम लेकर सिपाही के साथ फरार होने का आरोप है। जैसे ही यह खबर फैली, वैसे ही बीजेपी नेता की पत्नी सरिता ने मीडिया से बातचीत कर सब साफ़ कर दिया और बताया कि, वो भागी नहीं हैं, बल्कि अपने पति से बचकर किसी सुरक्षित स्थान पर गई हैं। उनके पति भी उनके साथ मारपीट किया करते थे।

‘हर सीन में एक मर्द मुझे छूता…’ 49 साल की इस एक्ट्रेस संग हुई ऐसी हरकत! रोते-बिलखते बीच शूटिंग छोड़कर भागी