India News (इंडिया न्यूज), Sheezan In Tunisha Suicide Case, दिल्लीटीवी एक्टर तुनिषा की सुसाइड केस मामले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमें शीजान खान को वसई कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी हैं।

शीजान को मिली विदेश जाने की अनुमति

शीजान खान को वसई कोर्ट द्वारा विदेश में शो की शूटिंग करने के लिए अनुमति दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वह जल्दी खतरों के खिलाड़ी के सीजन में नजर आ सकते हैं इसलिए उन्होंने कोर्ट से अपील करी थी। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 10 जुलाई 2023 तक के लिए उनका पासपोर्ट दिया है ताकि वे टीवी रियलिटी शो की शूटिंग कंप्लीट कर सके। वही शूटिंग के पूरे होने के बाद शीजान को अपना पासपोर्ट दोबारा से पुलिस को जमा कराना होगा।

शीजान के वकील ने कहीं बात

शीजान के वकील ने मीडिया के सामने आकर बात कही है कि वह वसई कोर्ट का काफी धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने शूटिंग करने की अनुमति देते हुए पासपोर्ट वापस लौटा दिया, वही शीजान ने भी कहा कि वह जानते थे कि सच्चाई की हमेशा जीत होगी।

क्या था तुनिषा शीजान का मामला

अगर मामले के बारे में आपको बताए तो 24 दिसंबर को तो तुनिषा शर्मा ने अपने शूटिंग सेट के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद शीजान पर आरोप लगे थे कि उनकी वजह से ही तुनिषा ने सुसाइड किया है। तुनिषा की मां ने शीजान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बेटी के साथ गलत करने और रिश्ते में आने के बाद उसे छोड़ने की वजह से उनकी बेटी ने साइट कर लिया।

 

ये भी पढ़े: ऐश्वर्या ने सलमान को छोड़ा पीछे, 6 दिन में 200 करोड़ किए पार