India News (इंडिया न्यूज़), Sherlyn Chopra exposed Adil khanदिल्लीसोशल मीडिया पर राखी सावंत किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। खास तौर पर राखी को उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से कई सुर्खियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जब से ही राखी के पति आदिल खान जेल से बाहर आए है, तब से ही दोनों एक दूसरें पर अलग अलग तरह के आरोप लगा रहे है और अब इन सबके बीच पहले आदिल खान के साथ होने वाली शर्लिन चोपड़ा भी अब राखी के साथ आ गई है। जिसके बाद उन्होंने भी आदिल के कई राज खोले है।

राखी के सपोर्ट में उतरी शर्लिन चोपड़ा

जैसा की सोशल मीडिया पर वायरल ही हुआ था कि आदिल ने जेल से निकलने के बाद से ही राखी पर गंभीर आरोप लगाना शुरु कर दिया था। इन आरोपों में आदिल ने कहा था कि राखी ने उनका न्यूड वीडियो बनाया था। लेकिन अब इसको लेकर शर्लिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कई बातों से पर्दे हटाया है। शर्लिन का कहना है कि जब उनके हाथ में आदिल का फोन था तो वह स्क्रोल कर रही थीय। जिसमें उन्होंने राखी का न्यूड वीडियो देखा था। इसके बाद जब शर्लिन ने उनसे वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो आदिल ने साफ मना कर दिया।

इसके आगे शर्लिन चोपड़ा ने बात को बताते हुए कहा कि उन्होंने आदिल को रोका और कहा कि आप गलत कर रहे हों। ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है और आप गलत जा रहे हो। वहीं बता दें कि कुछ समय के लिए राखी के खिलाफ उनके पति आदिल दुरानी, बेस्ट फ्रेंड राजश्री और शर्लिन चोपड़ा एक साथ हो गए थे। लेकिन अब आदिल खान को छोड़ शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत एक हो गए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिल ने भी किया दावा

इससे पहले जमानत पर रिहा होने पर आदिल खान दुर्रानी ने कहा था कि जब मैंने राखी से पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, तो उसने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया। वो मेरा शोषण कर रही थी। इसके बाद राखी सावंत ने भी उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी थी। इसके अलावा भी आदिल का दावा है कि उन्हें ड्रग्स देकर राखी ने न्यूड वीडियो बनाई थी। इसके साथ ही उनसे शादी के बाद राखी चोरी-छिपे लंदन में पुराने पति रितेश से मुलाकात किया करती थी।

 

ये भी पढ़े: