India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa-Raj Separation Rumours, दिल्ली: कुछ समय पहले राज कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसके अंदर लिखा था कि हम सेपरेट हो गए हैं और हमें परेशान ना करें। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस इस परेशानी में आ गए थे की शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने रास्ते अलग तो नहीं कर चुके। जिसको लेकर अब राज कुंद्रा ने सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
तलाक का लोगों ने लगाया अंदाज़
राज कुंद्रा द्वारा शेयर की गई पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस और दर्शकों ने यह अंदाज लगाना शुरू कर दिया था कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जल्द तलाक लेने वाले हैं। ऐसे में कुछ ही समय में यह पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद से कई तरह के अटकले लगाए जाने लगे, लेकिन आप राज कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर कर सफाई दी है।
फिल्म का था प्रमोशन
बता दे की राज कुंद्रा ने यह पोस्ट अपनी आने वाली फिल्म यूटी 69 के लिए की थी। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनके जेल में रहने और उनकी चुनौतियों की कहानी के ऊपर बनाई गई है। राज कुंद्रा फिल्म यूटी 69 से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की कहानी राज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इससे पहले आज, उन्होंने ‘वी हैव सेपरेटेड’ का हवाला देते हुए एक गुप्त ट्वीट साझा किया था और इससे उनके और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के बीच अलगाव की अफवाहें उड़ गईं।
यूटी 69 अभिनेता ने अब एक वीडियो पोस्ट साझा किया है और शिल्पा के साथ अपने अलगाव के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह अपने ‘मुखौटे’ से अलग हो रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट का जिक्र करते हुए लिखा, “अब अलग होने का समय आ गया है! पिछले दो वर्षों में मुझे सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद।”
ये भी पढे़:
- Vivek On Aishwarya: शादी में शामिल हुईं थीं एक्स गर्लफ्रेंड्स, इस वजह से टूटे कई रिश्ते
- Cash For Query: दर्शन हीरानंदानी के आरोपों पर महुआ मोइत्रा का पलटवार, किए कई खुलासे
- Namo Bharat Train: देश की पहली रैपिड रेल को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, अब होगा आसान सफ