India News (इंडिया न्यूज़), Shoaib Ibrahim, दिल्ली: टीवी के मशूहर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अभी हाल ही में माता पिता बन चुके है। एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने प्रीमैच्योर बेबी बॉय को 21 जून 2023 को जन्म दिया है। वहीं शोएब और दीपिका नन्हें मेहमान के आने से काफी खुश हैं लेकिन बेबी के प्रीमैच्योर होने की वजह से उसे इनक्यूबेटर में रखा गया है और अब शोएब ने अपने प्रीमैच्योर बेटे के बारे में जानकारी साझा की है।
शोएब इब्राहिम ने कहा न्यू बॉर्न बेबी के लिए करें प्रेयर
इंटरव्यू के दौरान शोएब इब्राहिम ने अपने न्यू बॉर्न बेबी को लेकर ज्यादा बात तो नहीं की लेकिन उन्होंने कहा “आप लोग जानते हैं कि दीपिका और मुझे एक बच्चे हुआ है। लेकिन मैं इससे ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा। ये एक प्रीमैच्योर बेबी है और एक इनक्यूबेटर में है इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी यह जानें और बच्चे के लिए प्रेयर करें”
21 जून को दीपिका ने बेटे को दिया था जन्म
जैसा की हम आपको बता चुके है कि शोएब इब्राहिम ने अपने बेबी बॉय के जन्म की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की थी। शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा था, “अल्हम्दुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का जन्म हुआ है, ये प्रीमैच्योर डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है, हमें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें”
दीपिका- शोएब ने 2018 में की थी शादी
बता दें कि दीपिका और शोएब ने ससुराल सिमर का में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों को एक दूसरें से प्यार हो गया था। बाद में कपल ने साल 2018 में शादी कर ली और अपनी शादी के 5 साल बाद ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने चुके है। वहीं बता दें की दीपिका का एक बार गर्भपात भी हो चुका हैं।
ये भी पढ़े: अवनीत कि जिन्दगीं के यह है कई राज, शायद ही जानते होंगे आप