इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Indian Railways Data leak) बीते दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली का डाटा चोरी होने का मामला सामने आया था और अब हैकर्स ने डाटा चोरी के लिए रेल यात्रियों को निशाना बनाया है.

एक रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे के डाटाबेस में हैकर्स ने सेंध लगाई है, जिनसे लाखों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस अटैक में करीब 3 करोड़ की पर्सनल जानकारी हैकर्स के हाथ लग गई है.भारतीय रेलवे की ओर से इस डाटा लीक की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, जबकि रिपोर्ट्स में रेलवे टिकट बुक करने वाले करीब 3 करोड़ लोगों की पर्सनल जानकारी चोरी होने की बात सामने आ रही है.

सरकार की ओर से पुष्टि का इंतजार

भारतीय रेलवे से जुड़े इस हैकिंग के मामले की सरकार की ओर से पुष्टि का इंतजार करना होगा. क्योंकि जो जानकारी यात्री टिकट बुकिंग के समय IRCTC प्लेटफॉर्म को देते हैं, वही जानकारी लीक हुई है. जैसे की यात्रियों की ईमेल IDs, मोबाइल नंबर, पता, उम्र और लिंग आदी.

Also Read: धोनी की बेटी को मिली मेसी की साइन की हुई जर्सी, साक्षी ने शेयर की फोटो