India News (इंडिया न्यूज़), Chandu Champion, दिल्ली: बॉलीवुड के राजकुमार कार्तिक आर्यन अब अपनी फिल्म में हट कर किरदार निभा रहें है। जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में बनें हुए। जिसकों लेकर खबर सामने आई है कि एक्टर कड़ी मेहनत करते हुए तपते बुखार में भी शूटिंग कर रहें थे।
लंदन में चल रही है ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग
बता दें की कार्तिक आर्यन इस समय ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग के लिए लंदन में मौजूद है। वहीं बता दें की एक्टर की यह फिल्म फेमस एथलीट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। इसके साथ ही फिल्म को कार्तिक की लाइफ की मोस्ट चैलेंजिंग फिल्मों में से एक है। वहीं फिल्म के सेट से यह खबर सामने आई थी की कार्तिक को तेज बुखार है खबर में पता चला कि ‘शूटिंग के वक्त कार्तिक को तेज बुखार था, लेकिन फिर भी वो लंदन पहुंचे, क्योंकि शूटिंग का वो शेड्यूल बहुत महत्वपूर्ण था”
102 डिग्री बुखार में भी पानी में किया शूट
खबर में आगे पता चला कि “लंदन में लोकेशन बुकिंग को रिशेड्यूल नहीं किया जा सकता था। इसलिए कार्तिक को उसी वक्त शूटिंग पूरी करनी थी। ऐसे में उन्होंने बुखार होने पर भी ठंडे पानी में जाकर फिल्म का एक सीन शूट किया। उस वक्त कार्तिक को 102 डिग्री बुखार था। उनका जुनून देखकर फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान बहुत ही ज्यदा प्राउड फील कर रहे थे”
फिल्म में यह है खास
इसके साथ ही बता दें की कार्तिक आर्यन को आखिरी बार कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा किया था और इस ही बीच अपनी अगली फिल्म की घोषणा से कार्तिक ने सभी को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़े: पंकज त्रिपाठी ने सेंसर बोर्ड की रोक पर तोड़ी चुप्पी, कहा “सच्चाई सामने आएगी”