India News (इंडिया न्यूज़), Miss Diva 2023दिल्लीहर साल लिवा मिस दिवा (Liva Miss Diva) ग्लोबल मंच पर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) और मिस सुपरनैशनल (Miss Supranational) जैसे फैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित किया जाता है। वैसे ही इस साल भी फैशन शो को बीती रात मुंबई में आयोजन किया गया। जिसमें कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।

विजेता की घोषणा

लिवा मिस दिवा 2023 में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही इवेंट में कई राउंड्स का आयोजिन भी किया गया। जिसके बाद लिवा मिस दिवा 2023 में विजेताओं की घोषणा भी की गई। बता दें की इस साल श्वेता शारदा (Shweta Sharda) ने मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद अब श्वेता शारदा मिस यूनिवर्स 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व पूरी दुनिया के सामने करेंगी।

Shweta Sharda

इसके साथ ही सोनल कुकरेजा मिस सुपरनैशनल 2023 के लिए देश को रिप्रेंट करने वाली है।

Sonal Kukreja

वहीं तृषा शेट्टी लिवा मिस दिवा 2023 की रनर अप के तौर पर चुनी गई।

Trisha Shetty

इसके साथ ही बता दें कि अरुणा बेनीवाल, डेजज खौंड, निकिता अरोड़ा, श्वेता शारदा, सोनल कुकरेजा, तृषा शेट्टी और ज़ुचोबेनी तुंगो ने लिवा मिस दिवा 2023 के टॉप 7 फाइनलिस्ट की लिस्ट में जगह बनाई थी। वहीं अब इवेंट की सभी तस्वीरें और वीडियोर्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह कंटेस्टेंट भी रहे शामिल

इसके साथ ही बता दें कि फैशन शो लिवा मिस दिवा 2023 में अन्य विजेताओं की घोषणा भी की गई। जीतने वालों की लिस्ट में लिवा मिस पॉपुलर चॉइस ज़ुकोबेनी टुंगो, डैजलर इटर्ना मिस ग्लैमरस लुक अरुशी सिंह, टाइम्स मिस फोटोजेनिक निकिता अरोड़ा, टाइम्स मिस टैलेंटेड श्वेता शारदा और ज़ुकोबेनी टुंगो, टाइम्स मिस बॉडी ब्यूटीफुल श्वेता शारदा के नाम शामिल है। वहीं, टाइम्स मिस रैम्पवॉक डेजी खौंड और बेनेट यूनिवर्सिटी मिस सुडोकू अरुशी सिंह रही। वहीं बता दें कि सेलेब्स में इवेंट के दौरान संगीता बिजलानी, हरनाज संधू, प्रतीक गांधी सहित अन्य सितारें मौजूद रहें थे।

कौन-कौन था जूरी में शामिल

इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा-फैशन डिजाइनर, निकिता महिसालकर-फैशन डिजाइनर, जतिन कंपानी-फोटोग्राफर, हरनाज कौर संधू-मिस यूनिवर्स 2021, श्रीनिधि शेट्टी-एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016, प्रतीक गांधी-एक्टर, संगीता बिजलानी-एक्ट्रेस शामिल थे।

 

ये भी पढ़े: बच्चों को गोद लेने के खिलाफ थी मां, पिता ने किया स्पॉट, मिस यूनिवर्स ने शेयर किया पुराना किस्सा