India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उनकी हत्या करने के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के लखीसराय में विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।
लेकिन अब इसको लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के विरोध में निकाले गए कैंडल मार्च में राष्ट्रीय जनता दल ने भारत जिंदाबाद की जगह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘गलती से लगे नारे…’
खबरों के मुताबिक, इस वायरल वीडियो के बारे में आरजेडी के लखीसराय जिला अध्यक्ष ने मीडिया से कहा है कि नारे गलती से लगे थे। ऐसी भी खबरें हैं कि पुलिस को भी इस कथित वायरल वीडियो की भनक लग गई है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि वायरल हुए वीडियो में आरजेडी के कुछ कार्यकर्ता मौजूद हैं। इस वीडियो को लेकर ज़ी न्यूज़ से बातचीत में लखीसराय आरजेडी के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने भी सफाई दी है.
आरजेडी के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने कैंडल मार्च के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की बात को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह गलत कहा जा रहा है कि ऐसे नारे लगाए गए। लेकिन जब उन्हें यह वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं…किसी ने गलती से नारा लगा दिया था। इस कैंडल मार्च में कालीचरण दास भी मौजूद थे।
बीजेपी ने साधा निशाना
वीडियो सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार बीजेपी की ओर से एक्स पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, ‘आरजेडी का असली चेहरा फिर उजागर! लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास और उपाध्यक्ष प्रेमसागर यादव के नेतृत्व में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए…’ इंडिया न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
दुनिया के इन देशों में नहीं डूबता सूरज, कैसी होती है लोगों की रात? हैरान कर देगा जवाब
भारत का वो जासूस, जो पाकिस्तानी सेना पर चलाता था हुक्म, जानिए फिर कैसे खुली उसकी सच्चाई?