India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story, दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद भी विवादों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
क्योंकि फिल्म 50 स्क्रीन्स पर केरल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन विरोध को देखते हुए फिल्म मेंकर्स ने फिल्म को सिर्फ 17 स्क्रीन्स पर रिलीज किया। लेकिन फिर भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है और स्क्रीनिंग रोक दिया गया है। बता दें, केरल के साथ-साथ अब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ चेन्नई में में भी विरोध प्रदर्शन की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग 2 दिन में ही बंद कर देना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री ने देखी फिल्म
जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, केंद्रीय मंत्री बिते दिनों ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए दिल्ली के चाणक्यापुरी के थिएटर में पहुंची थी। और फिल्म देखने के बाद का उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन देती नजर आ रही हैं।
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर स्मृति ईरानी दी प्रतिक्रिया
बता दें ट्विटर वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री फिल्म को लेकर हो रहो विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहती है कि जो राजनीतिक पार्टी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। एक मां होने के नाते यह बात मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं। ऐसे राजनीतिक दल जो अपने देश के नागरिकों से अत्याचार को भुला दें वो लोग ऐसी आतंकी साजिशों के साथ खड़े हुए माने जा सकते हैं।