इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Blind First Look): फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली, और ‘नीरजा’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों में भूमिका निभाने वाली बॉलीवुड की फैशन आइकॉन और अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाली हैं। दरअल बता दें, साल 2022 में सोनम ने अपने बेटे वायू को जन्म देने के बाद काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थीं। और अपने मदरहुड फेस को एंजॉय कर रही थी।
फिल्ममेकर शोम मखीजा ने फिल्म का पहला लुक किया शेयर
लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस जल्द ही बड़ें पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। दरअसल बता दें कि, बीते दिनों फिल्ममेकर शोम मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म ‘ब्लाइंड’ का पहला लुक शेयर किया है। जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर नजर आ रही हैं।
फिल्म ‘ब्लाइंड’ का फर्स्ट लुक देखें
बता दें, फिल्म ब्लाइंड का फर्स्ट लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर सोनम के फैंस काफी एक्साइटेंड हो गए हैं। और तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘वेलकम बैक! एक धमाके के साथ वापस! ब्लाइंड इट इज देन’, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘इतना उत्साहित।’ एक अन्य फैन ने लिखा , ‘रानी सोनम कपूर को तीन साल बाद पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।आपको बता दें कि, ब्लाइंड’ इसी नाम की 2011 की कोरियाई फिल्म का रीमेक है और एक सीरियल किलर की तलाश में एक अंधे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है
Also Read: ‘क्रिकेट लाइव’ में बॉलीवुड और क्रिकेट का होगा मिलन, स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट कर दी जानकारी