India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Language Controversy : मुंबई के एक दंपत्ति के लिए पिज्जा ही काफी नहीं था, वो चाहते थे कि पिज्जा डिलीवर करने वाला व्यक्ति उनसे मराठी में बात कर सके, इस बात जिसका जिक्र उन्होंने ऑर्डर देते समय नहीं किया, जिससे हिंदी-मराठी भाषा विवाद और बढ़ गया। यह घटना सोमवार को मुंबई के उपनगर भांडुप में साईं राधे नामक इमारत में हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

जब डिलीवरी एजेंट रोहित लावारे उनके दरवाजे पर पहुंचे, तो संदेश था मराठी बोलो या पैसे नहीं। इसपर पिज्जा डिलीवरी एजेंट ने कहा कि, “जबरदस्ती है मराठी बोलने का, पर क्यों?” इसपर महिला ने कहा कि “है यहां पे ऐसे ही”।

दोनों तरफ से जमकर हुई बहस

डिलीवरी एजेंट ने दोनों के बीच बातचीत को रिकॉर्ड करते हुए कहा, “नहीं आता तो फिर ऑर्डर नहीं करने का ना। नहीं देना है, न पैसा, हां ठीक है, ठीक है।” महिला ने कहा, “मेरा वीडियो नहीं निकालने का, मैं तुम्हारा वीडियो निकाल सकती हूं।” उसने पूछा, “ये कौन सी मजबूरी है।”

बिना पैसे लिए लौटा डिलीवरी एजेंट

इस पर महिला के बगल में बैठे आदमी ने दरवाजा बंद करने का फैसला किया, तभी महिला ने हस्तक्षेप किया और पूरी बात रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। डिलीवरी एजेंट ने फिर दंपति से कहा कि, “दिखाओ न ऑर्डर खराब है तो दिखाओ।” लेकिन आखिर में डिलीवरी एजेंट को पैसे लिए बिना ही लौटना पड़ा। संबंधित कंपनी ने अभी तक इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि हाल के समय में महाराष्ट्र में तेजी से भाषा को लेकर विवाद बढ़ रहा है। वहां की पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर इसका आरोप लगा रही है। और लोगों पर हिंदी थोपने का आरोप लगा रही है। वहीं सरकार इन आरोपों को नकार रही है।

विराट कोहली के हाथ में दिखी इलेक्ट्रॉनिक अंगूठी, सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग दावे, जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

शादी में महिला ने कर दी दूल्हे की जमकर पिटाई, जहां चल रहा था जश्न वहां शुरू हो गई हाथापाई, Video देख उड़ जाएंगे होश