India News (इंडिया न्यूज़), Subhash Ghai Post on Ramayana Team: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। काफी लंबे समय से इस फिल्म को लेकर अपडेट आ रहें हैं। भले ही इस फिल्म की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच उत्साह देखने को मिलता है। हाल ही में इस फिल्म के सेट से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए। रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म में राम का किरदार रणबीर निभा रहें हैं। वहीं, यश, सनी देओल और साईं पल्लवी समेत इस फिल्म में कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। अब दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई (Subhash Ghai) ने रामायण की टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं।

सुभाष घई ने नितेश तिवारी की रामायण टीम के लिए किया खास पोस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका, साईं पल्लवी सीता मां, सनी देओल भगवान हनुमान और यश रावण की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के नाम की तस्वीर के साथ एक लंबा नोट लिखकर इस टीम को बधाई दी है।

No Entry 2 में इन तीन एक्ट्रेस की हुई एंट्री, Varun-Diljit-Arjun संग पहली बार करेंगी रोमांस – India News

सुभाष घई ने अपने नोट में लिखा, “आखिरकार एक निर्माता ने इसे मुंबई में किया। प्रिय नमित मल्होत्रा को भारत की हिंदू पौराणिक कथाओं की महाकाव्य कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बाकी हिस्सों में दिखाने की उनकी ईमानदार इच्छा के साथ हिंदी मेघा स्केल मोशन पिक्चर रामायण लॉन्च करने के लिए मेरी हार्दिक बधाई।” इसके आगे उन्होंने लिखा, “यह हमारे देश भारत को विश्व के परिप्रेक्ष्य में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने वाला है। हमारे प्रतिभाशाली और धन्य निर्देशक नितेश तिवारी, रणबीर कपूर, सनी देओल, यश और पूरी टीम को बधाई। मेरी शुभकामनाएं। अवश्य।”

Varun Dhawan और पिता डेविड धवन ने नई फिल्म का किया एलान, रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा – India News

इस दिन रिलीज होगी रामायण

बता दें कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इसका पहला भाग दिवाली साल 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर से Alia Bhatt के रोल का हुआ खुलासा, करियर का होगा सबसे शानदार कैरेक्ट – India News