India News (इंडिया न्यूज), Sudden Death Video: आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में भगवती ढाबे पर खाना खाने आए 50 वर्षीय आढ़ती संजय वर्मा की अचानक मौत हो गई। मौत की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि, आधी रोटी खाने के बाद संजय वर्मा कुर्सी पर बेहोश हो गए। ढाबा कर्मचारी ने घटना की जानकारी ढाबा संचालक को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शुरुआती जांच में हुआ ये खुलासा
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अचानक जिम करते-करते तोकभी काम करते-करते लोगों की मौत के कई वीडियो सामने आए है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात
इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, वह आधी रोटी ही खा पाए थे कि उनका सिर कुर्सी पर एक तरफ लुढ़क गया। रोटी मांगने आए कर्मचारी ने उन्हें देख लिया। उसने सोचा कि ग्राहक को थकान के कारण झपकी आ गई है। उसने ढाबा मालिक प्रदीप कुमार को सूचना दी। वह भी आ गए। उन्होंने उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन, संजय वर्मा के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
फ्रांस में किसने मचाई तबाही, एक के बाद एक गिरने लगी लाशें…मंजर देख कांप गए लोग
डॉक्टरों ने जताई आशंका
पुलिसकर्मी उन्हें एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों को आशंका है कि, हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। सूचना मिलने पर परिवार के लोग आ गए। संजय के साले ऋषिपाल ने बताया कि उनके जीजा की सिकंदरा सब्जी मंडी में कमीशन एजेंटी थी। वह कुछ समय से काम नहीं कर रहे थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।