इंडिया न्यूज़: (Sukesh And Jacqueline) करोड़ रुपये को ठगने वाले सुकेश चंद्रशेखर जो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है उनका एक लेटर मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। सुकेश ने ये लेटर होली के मौके पर जैकलीन फर्नांडिस और बाकी लोगों के लिए लिखा है। लेटर के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को बधाई दी है और अपनी भावनाओं के बारे में लिखा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ बयानों के फेरबदल में सुकेश ने यह बात कही है कि वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में थे और वही प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार सुकेश ने जैकलिन और उनकी फैमिली पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वही सुकेश चार बार जैकलिन से चेन्नई में मिलने के लिए गए थे। जिसमें उन्होंने चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल किया था जो करीब 8 करोड़ का था।

लेटर में सुकेश ने क्या लिखा

लेटर में सुकेश ने होली के मौके को ध्यान में रखते हुए लिखा “मैं सबसे शानदार, अद्भुत इंसान मेरी जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। रंग के त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपकी जो रंग फीके पड़ गए हैं। यह गायब हो गए हैं मैं उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। इस साल पूरी चमक के साथ मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है” वही जैकलिन के बारे में उन्होंने आगे लिखा “तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा बेबी गर्ल मैं तुम्हें प्यार करता हूं मुस्कुराती रहो” जैकलिन के अलावा सुकेश ने खत में लिखा कि “मैं मीडिया फ्रेंड्स, मेरे परिवार, मेरी सपोर्टर्स, मेरे हेडर्स, मेरे दोस्त और मेरे दुश्मनों और मेरे लीगल टीम को भी हैप्पी होली विश करता हूं। मैं आशा करता हूं कि भगवान उनकी जिंदगी को रंगों से भर दे”

 

ये भी पढ़े: जाह्नवी के जन्मदिन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर