India News (इंडिया न्यूज़), Summer Fashion Tips, दिल्ली: गर्मी अब दस्तक दे चुकी है। ऐसे में फैशन और कपड़ों का बदलना भी लाजमी है। गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कुछ स्टाइल ऐसे है जो अपको अपनाने चाहिए। जो धूप और गर्म के मौसम में हमें कंफर्टेबल रख सके। इसके साथ ही कुछ ऐसे रंग जो गर्मियों के मौसम में हमारे लुक को भी कंप्लीमेंट करें।
ग्रे और येलो कलर
लेमन या फिर लाइट या फिर पस्टल ग्रीन कलर का चयन करना गर्मियों के मौसम में काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह आपको खूबसूरत दिखता है, साथ ही सूरज की रोशनी के साथ और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इस रंग के कॉटन के कुर्ते में आप कंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं। Summer Fashion Tips
Gray And Yellow Color
पेस्टल कलर
पेस्टल कलर आजकल काफी ट्रेड का हिस्सा बने हुए हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में पेस्टल कलर का सूट या फिर ड्रेस पहनना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ ही आप इस कलर के दुपट्टे भी कैरी कर सकते हैं। जो लुक को और एनहांस करेंगे। Summer Fashion Tips
Pastel Color Palettes
ये भी पढ़े: Kareena ने कुछ इस तरह Karisma को किया था परेशान, इंटरव्यू में खुले कई राज
लैवेंडर कलर और ब्लू Summer Fashion Tips
लैवेंडर कलर और ब्लू कलर लड़कियों को काफी पसंद आता है और आजकल मार्केट में भी इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है। गर्मियों के मौसम में सूरज की रोशनी के बीच यह कलर और भी ज्यादा निखर के आते हैं और आपको एलिगेंट दिखाते हैं।
Lavender-Blue
ये भी पढ़े: Malaika और Nayantara की हुई मुलाकात, एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स क्यो हुई स्पॉट
गर्मी में चुने किस प्रकार के कपड़े?
गर्मियों के मौसम में अच्छे कपड़ों का चयन करना बहुत जरूरी है। जिसके अंदर आप कॉटन, रेयॉन, लिनन, शिफॉन या फिर जॉर्जेट जैसे कपड़ों को चुन सकते हैं। ऐसे कपड़े गर्मियों के मौसम में पहनने से आपको पसीने जैसी समस्या नहीं होगी। साथ ही आपका शरीर ड्राई रहेगा।
ये भी पढ़े: Electoral Bond: मात्र इतने दिनों में बिक गए थे हजारों चुनावी बॉन्ड, हलफनामा दायर कर SBI ने SC को…