इंडिया न्यूज़(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Death): तुनिषा शर्मा की मौत के बाद टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. खबर के मुताबिक’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के सुनील होलकर का निधन हो गया है. टीवी एक्टर सुनील होलकर ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
लीवर सोरायसिस से थे पीड़ित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को लीवर सोरायसिस बीमारी थी. जिससे वह लंबे समय से पीड़ित थे. वह डॉक्टर्स से ट्रीटमेंट भी करवा रहे थे और 13 जनवरी को सुनील होलकर ने अंतिम सास ली. सुनील के परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं.
इन सीरियल्स में कर चुके हैं काम
सुनील होल्कर ने टीवी के अलावा फिल्म ‘मोरया’ और ‘साष्ठा पैठानी’ में शानदार काम किया था. इसके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिंदी सीरियल में अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता. उन्होंने सीरियल मैडम सर और मिस्टर योगी से अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी. टीवी और फिल्म जगत के कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Also Read: प्रधानमंत्री-गृहमंत्री ने देशवासियों को दी भोगी व उत्तरायण की शुभकामनाएं, और क्या कहा?