India News (इंडिया न्यूज़), Suniel Shetty, दिल्ली: बॉलीवुड के जाना माना चेहरा सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी को लेकर एक किस्सा सामने आया है। बता दें की इस साल की जनवरी में अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल ने शादी रचा ली थी। वहीं सुनील शेट्टी जिनकी शादी को 32 साल पुरे हो चुके है ने अपनी बेटी को सफल रिश्ते के बारें में सलाह दी है।

सुनील ने दी अथिया को सलाह

मीडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुनील ने अथिया को अपने साथी पर पूरा भरोसा करने और विश्वास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा “केएल राहुल एक एथलीट हैं, इसलिए वह ट्रैवल करेंगे और वह हर समय उनके साथ नहीं रह पाएंगी। एक्टर्स की तरह, एथलीट्स की लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं” वहीं जब सुनिल से पूछा गया की वह अपने दामाद को क्या चेतावनी देंगे, तो उन्होंने कहा “इतना अच्छा लड़का मत बनो कि हर कोई यह मान ले कि अच्छाई यही है, न कि तुम”

सुनील ने की दामाद केएल की तारीफ

इसके साथ ही सुनील ने आगे कहा की वह अथिया को कहते हैं कि वह बहुत खुशकिस्मत है। वहीं सुनील ने कहा की अथिया के साथ उनकी पत्नी, मां, भाभी और बहन सभी राहुल के दिवाने है। इससे पहले केएल राहुल का पोस्ट काफी वायरल हुआ था, जिसमें केएल राहुल ने फादर्स डे पर एक इमोशनल नोट लिखा था। केएल राहुल ने दो तस्वीरें शेयर की थी। एक तो अपने पिता के साथ और दूसरी सुनील के साथ। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा “मेरे जीवन के दो सबसे खास पर्सन के प्यार, ज्ञान, शक्ति और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं। हैप्पी फादर्स डे।” वहीं 23 जनवरी को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर दोनो ने शादी की थी।

कब आने वाले है बड़े पर्दे पर नजर

जैसा की सभी को पता है की सुनील शेट्टी काफी लबें समय से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर चल रहें है। लेकिन वह साउथ की फिल्म में अभी भी एक्टिव है। वहीं वह जल्द ही फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ नजर आने वाले है। इसके साथ ही सुनील ने हाल में ही फिल्म आवारा पागल दीवाना के सीक्वल की भी घोषणा भी की थी।

 

ये भी पढे़: OMG 2 की कहानी हुई लीक, वायरल पोस्ट में किया गया खुलासा