India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Would Be Wife, दिल्ली: बॉलीवुड के माचो मैन कह लो या फिर गदर के किंग सनी देओल अपने एक्शन और प्यारे से अंदाज़ की वजह से बॉलीवुड में जाने जाते हैं और उनका बेटा करण देओल भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुका है। करण बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से की थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरीके से फ्लॉप हो गई। इसके बाद से ही करण देओल की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई है। वही अब मीडिया में खबर आ रही है कि करण जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। बीते कुछ समय से करण देओल का फिल्म मेकर्स बिमल रॉय की पोती दिशा रॉय के साथ रिश्ता चल रहा है और अब खबर आ रही है कि वह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं हालांकि अभी तक इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।
कौन है दिशा रॉय?
दिशा रॉय बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर्स बिमल रॉय की ग्रेट ग्रैंड डॉटर है। बिमल रॉय ने बॉलीवुड के ‘दो बीघा जमीन’, देवदास, मधुमति, काबुलीवाला जैसी शानदार फिल्में बनाई है। वही बता दे कि दिशा की मां चिम्मू बी अचानक सन 1998 में दुबई शिफ्ट हो गई थी। इसके बाद दिशा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दुबई से ही की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरू कर दी थी।
Drisha Roy PC- Social Media
पहली फिल्म रही थी फ्लॉप
वहीं अगर सनी देओल के बेटे करण देओल की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले यूट्यूब सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया था। जिसमें करण ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के फ्लॉप होने के बाद वह बहुत निराश हो गए थे। फिल्म क ना चलने के कारण वह बहुत हताश थे।
Karan Deol PC- Social Media
इसी बीच उनके चाचा बॉबी देओल ने उनसे बात भी की थी। करण देओल ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बॉबी देओल ने उन्हें उदाहरण देकर समझाया था। वही घर के सभी लोगों ने उनकी प्रेरणा को बढ़ाते हुए उनकी हौसला अफजाई की थी। बता दें कि करण देओल अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। फिल्मी परिवार से बोने के बावजूद जहां दादा, पापा, चाचा सभी फिल्मों में एवन के एक्टर माने जाते हैं। वह बॉलीवुड की फिल्मों में चल नहीं पाए। इसके साथ ही बता दे कि वह जल्द ही पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल की फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढे़: प्रियंका चोपड़ा ने रिजेक्ट के यह 3 फिल्में, आज बॉलीवुड के इतिहास में है नाम दर्ज