India News (इंडिया न्यूज), Swami Yo Prediction: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इस जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्या स्वामी यो ने इस ऑपरेशन की पहले से भविष्यवाणी कर दी थी? मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में स्वामी यो ने कहा था कि मई में ऐसे ग्रह समीकरण बन रहे हैं जो महाभारत जैसे कई बड़े युद्धों के दौरान बने थे।
तीसरे विश्व युद्ध पर की भविष्यवाणी
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मई में ग्रहों की स्थिति विश्व युद्ध की ओर इशारा कर रही है। रणवीर पूछते हैं कि क्या दुनिया में विश्व युद्ध होगा? जवाब देते हुए स्वामी यो कहते हैं, “हां, ग्रहों का एक समीकरण आ रहा है, 25 मई के आसपास। जो 6 ग्रह आपस में स्थिति बना रहे हैं, वे वही स्थिति बना रहे हैं जो ग्रहों ने महाभारत या दूसरे महायुद्धों के समय बनाई थी। इस महायुद्ध में मैं कह सकता हूं कि भारत के लिए यह स्वर्णिम काल है।”
बताई पाकिस्तान की बर्बादी की तारिख
इसके अलावा स्वामी यो का एक और वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो बताते हैं की 14 मई के बाद से पाकितान की बर्बादी शुरू हो जाएगी। वो कहते हैं कि- ‘मैनें अपनी भविष्यवाणियों में कहा था, कि 14 मई 2025 को 8 साल के लिए बृहस्पति अतिचारी होने जा रहा है। वो कहते हैं की मैंने अपने चैनल पर पहले है बोला था कि इन तिथियों से पाकिस्तान का विनाश प्रारंभ होने जा रहा है। तब तो कश्मीर (पहलगाम) वाला भी कोई मुद्दा नहीं आया था।
उन्होंने कहा कि जिस तरह विनाश काल में बुद्धि विपरीत हो जाती है उसी तरह पाकिस्तान के मुल्ला मुनीर की बुद्धि भी फिर गई और पाकिस्तान, मुसलमान और हिंदुओं पर बचकाना बयान दे दिया।
कौन हैं स्वामी यो?
स्वामी यो का पूरा नाम स्वामी योगेश्वरानंद गिरि है। स्वामी यो एक संन्यासी हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम “स्वामी यो” है। जहां वे आध्यात्मिक मार्गदर्शन, योग और ध्यान से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं। स्वामी यो ने अपने एक वीडियो में यह भी भविष्यवाणी की है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कब्ज़ा कर लेगा।