Swara Bhaskar On Atiq Ahmed Killed: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने काम के अलावा अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग हर मुद्दे पर वह अपनी बात रखती हैं। स्वरा भास्कर ने हाल ही में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला है।

स्वरा भास्कर ने सरकार पर साधा निशाना

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, “एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए। यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है। यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है। क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं। यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है।”

बीती रात मीडिया से बातचीत के दौरान हुई हत्या

बता दें कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की शनिवार, 15 अप्रैल को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार देर रात करीब 10 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद यूपी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Also Read: ‘मुझे साजिश की बहुत बड़ी बू आ रही…यूपी CM को इस्तीफा देना चाहिए’, अतीक हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिया बयान