India News (इंडिया न्यूज़), Dharti Ka Abhimaan, दिल्ली: संदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का नया गाना अब रिलीज हो गया है। फिल्म जब से चर्चा में बनी हुई है तब से ही इसे लेकर नई-नई अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब नया गाना भी लोगों की नजर में आ गया है।

  • स्वातंत्र्य वीर सावरकर का नया गाना हुआ रिलीज
  • धरती का अभियान गाने का है नाम
  • फैस को पसंद आया गाना

Bobby Deol ने नहीं मानी M S Dhoni की बात, गुप्त वीडियो किया शेयर

नया गाना हुआ रिलीज

फिल्म के नए गाने की बात करें तो धरती का अभिमान उसका गाना है। उसके साथ ही बता दे कि इसमें दिव्या कुमार और विजय प्रकाश ने अपनी आवाज दी है। अनु मलिक द्वारा इसका संगीत दिया गया है। वहीं गानों को फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है।

IPL 2024: पूर्व क्रिकेटर ने इस महान खिलाड़ी से की MS Dhoni की तुलना, कह दी यह बड़ी बात

फिल्म में नजर आएंगे यह किरदार

फिल्म में नजर आने वाले किरदारों की बात करें तो रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्म में अंकिता लोखंडे, अमित सियाल को भी मुख्य अभिनय करते हुए देखा जाने वाला है। ऐसे में आपका एंट्री फिल्म की कहानी को अच्छी तरह जाने के लिए उत्सुक है।