इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Swati maliwal): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भारतीय क्रिकेटर एम. एस. धोनी और विराट कोहली की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा अभद्र टिप्पणियां किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है और साथ ही दिल्ली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है.
दरअसल, मालीवाल ने हाल ही में ट्वीट किया-“देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। 2 साल & 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.”
साथ ही मालीवाल ने कुछ धुंधले स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं, जिसमे जीवा और वामिका को लेकर गंदे कमेंट्स किए गए हैं. जिसको देखने के बाद कुछ यूजर्स इस चीज का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि ऐसी घटिया मानसिकता के लोगों पर कार्रवाई की जाने की जरूरत है.
Also Read: ‘नाटू नाटू’ गाने का 10 फीसदी लिखने मे लगे, एक साल सात महीने