India News (इंडिया न्यूज़), Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, दिल्ली: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया अहूजा जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया थी। उन्होंने अपने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और उनकी टीम पर कई शॉकिंग आरोप लगाए थे। हाल ही में इंटरव्यू देते समय रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया ने कई चीज का खुलासा भी किया था। साथ ही उन्होंने इस बात को भी बताया कि शो से उन्हें क्यों हटा दिया गया। प्रिया ने कहा कि वह अब शो का हिस्सा नहीं है और जब उन्होंने शो छोड़ने के लिए मेल किया तो मेकर्स ने उनकी इमेल पर रिप्लाई तक नहीं किया था।

प्रिया ने इंटरव्यू में कहा

प्रिया ने इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया। प्रिया ने कहा, “मैंने फिर ऑफिशियल रिजाइन किया कि मैं अब शो में काम नहीं करुँगी और उन्होंने इसपर जवाब देने तक की जहमत नहीं उठाई। वो शायद मेरा इंतजार कर रहे थे कि मैं थककर खुद ही रिजाइन कर दूं। मेरे शो छोड़ने के बाद मैं जानती हूं कि मेकर्स दो दिन में मेरी जगह किसी और को ले आएंगे और यही हुआ। वो रीटा का ट्रैक शो में वापस ले आए और वो भी दूसरे एक्टर के साथ। ये ऐसे ही हैं. ये सेडिस्ट हैं जो इस तरह की हरकतें करते हैं”

प्रिया ने आगे कहा, “मैं मालव राजदा की पत्नी हूं इसलिए मुझे शो से हटाया गया है। लेकिन मैं किसी की पत्नी बनने के लिए इस शहर में नहीं आई थी। वो किसी आर्टिस्ट के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? मालव भले ही इस शो के डायरेक्टर रह चुके हैं लेकिन मैंने कभी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं की लेकिन असित जी ने मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिला दिया क्योंकि मालव ने शो छोड़ दिया तो उन्होंने मेरे साथ भी वही किया। प्रिया ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि उनके पति के साथ भी कई बार मिसबिहेव किया था जिससे तंग आकर उन्होंने शो छोड़ दिया। वो एक महीने के नोटिस पीरियड पर थे लेकिन 15 दिन बाद, असित जी ने मालव को सोहिल के जरिए ये कहलवाया कि उन्हें अगले दिन से सेट पर आने की कोई जरूरत नहीं है। मालव असित जी के इस बिहेवियर से बेहद निराश हो गए थे और रो भी पड़े थे क्योंकि वो इतने सालों से शो डायरेक्ट कर रहे थे और शो को अपने बच्चे जैसा समझते थे”

 

ये भी पढ़े: बच्चन बेटे को मिला ‘ब्रीद 2’ के लिए बड़ा नॉमिनेशन, पिता ने जाहिर की खुशी