India News (इंडिया न्यूज़), Jailer Song, दिल्ली: साउथ सिनेमा के भगवान रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म “जेलर” को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है। जैसा की सभी को पता है की रजनीकांत की हर फिल्म का फैंस बेसबरी से इंतजार करते है। वहीं फिल्म जेलर में एक बार फिर रजनीकांत का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। वहीं इस बात का अंदाजा फिल्म के नए गाने के टीजर से लगाया जा सकते हैं। बता दें की फिल्म ‘जेलर’ का नया गाना ‘हुकुम’ का टीजर रिलीज हो चुका है।

फैंस ने लुटाया प्यार

फिल्म जेलर के टीजर पर फैंस लगातार प्यार लुटा रहें है। वहीं टीजर में रजनीकेंत को एक्शन करते हुए भी देखा जा सकता है। टीजर की शुरुआत में हाथों में गन लिए रजनीकांत का स्वागत किया जाता है। टीजर में रजनीकांत का स्वैग देखते ही बन रहा है। वहीं रजनीकांत की यह फिल्म नेल्सन दिलीपकुमार के साथ साल की सबसे रजनीकांत की फिल्म के गाने के इस टीजर पर जनता अपना जमकर प्लार लुटा रही है. टीजर में उन्हें एक्शन करते हुए भी देखा जा सकता है. हाथों में गन लिए बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है।

इसके साथ ही बता दें की यह फिल्म का दूसरा गाना है। जिसके म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद है। वहीं फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। फिल्म के अदंर दर्शकों को कंपलीट एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के अदंर रजनीकांत लीड रोल प्ले कर रहें है। वहीं जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्नाह और विनायकन भी फिल्म में नजर आने वाले है। इसके साथ ही मोहनलाल और शिव राजकुमार को फिल्म में कैमियो किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।

कब होगा गाना रिलीज

गाने की रिलीज की बात करें तो गाना 17 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। वहीं टीजर में रजनीकांत जेल से बाहर निकलते हुए नजर आ रहें है। जिसमें रिवाल्वर को उनके हाथ में दिखाया जाता है। वहीं टीजर देख के एक बात तो साफ है कि फिल्म में गोलियों के बारिश होने वाली है। इसके साथ ही बता दें की फिल्म की शूटिंग केरल और हैदराबाद में कि गई है और फिल्म को ती न जेलों के अदंर ही शूट किया गया है।

 

ये भी पढ़े: आज 40वां जन्मदिन मना रही है कैटरीना, जाने किस तरह की ड्रेस की है दिवानी