India News (इंडिया न्यूज), Snake Frozen Inside Ice Cream: जरा सोचिये कि आप आराम घर पर बैठकर आइसक्रीम का मजा ले रहे हों और अचानक आपके मुंह में सांप आ जाए, तो आपकी क्या हालत होगी। सुनने में यह बात बेतुकी लग सकती है मगर ऐसी ही एक घटना ने दुनिया भर में तहलका मचाया हुआ है। दरअसल ये मामला थाईलैंड से सामने आया है। जहां एक शख्स को आइसक्रीम खाते वक्त उसमें मरा हुआ सांप मिला और फिर उस आइसक्रीम को देखने के बाद उसकी हालत खराब हो गई।

आइसक्रीम में निकला काले और पीले रंग का सांप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना थाईलैंड के मुआंग रत्चबुरी इलाके की है, यहां रेबन नाकलेंगबून नाम के शख्स ने आइसक्रीम खरीदी और उसमें एक काले और पीले रंग का सांप देखा। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत इसकी फोटो खींची और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गई। नाकलेंगबून ने थाई भाषा में लिखते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि इतनी बड़ी आंखें! क्या ये सांप सच में मरा हुआ है, ब्लैक बीन स्ट्रीट वेंडर, असली तस्वीर क्योंकि मैंने इसे खुद खरीदा है।

जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक

उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आइसक्रीम में एक काले और पीले रंग का सांप जमा हुआ था। इस फोटो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक है जो आमतौर पर थाईलैंड में पाया जाता है। अगर इस सांप की लंबाई की बात करें तो यह 70 से 130 सेंटीमीटर लंबा होता है, लेकिन आइसक्रीम में पाया जाने वाला यह सांप बहुत छोटा होता है, जिसकी लंबाई 20 से 40 सेंटीमीटर के बीच होती है।

IPL 2026 में धमाल मचाने को तैयार पाकिस्तान का यह खिलड़ी, लाइव टीवी पर किया ऐलान, लेकिन कैसे होगी इंडियन लीग में एंट्री?

वायरल फोटो पर प्रतिक्रियाएं

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर देखने के बाद लिखा कि आइसक्रीम बेचने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि यह एक गंभीर लापरवाही है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा कि आइसक्रीम बेचने वाले ने नया फ्लेवर बनाया है, आप चाहें तो इसे ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बिहार ने फिर लहराया परचम! 161 सैन्य अधिकारी संभालेंगे पद; 18 महिलाएं भी दिखेंगी वर्दी में, गया बना इस Parade का मिसाल