India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor, दिल्ली: श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अपनी फिल्मों के साथ अपने फैशन सेंस से भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। उनका लुक और सटाइल फैंस को हर बार पसंद आता है। वही हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस अलग अलग तरह के रिएक्शन दें रहें है। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि जान्हवी एयरपोर्ट के अंदर फ्लोरल ड्रेस में जा रही है लेकिन इस बार वायरल होने का कारण उनकी ड्रेस नहीं है बल्की एक्ट्रेस के हाथ का पिलो बना हुआ है। जिसे देख सभी फैंस हैरान हो गए हैं।

जान्हवी का वायरल वीडियो

सिंपल लुक में वायरल वीडियों के अदंर जान्हवी बेहद प्यारी लग रही हैं। वही दूसरी तरफ उनके हाथ की पिलो ने लोगों को वायरल वीडियो पर बोलने को मजबूर कर दिया है। जिसमें से एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘जहां भी जाओ पिलो जरूरी है’, वही दूसरे फैन ने लिखा ‘ये आराम का मामला है’, एक और फैंन का कोमेड आया ‘पिलो लेकर भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं’

जान्हवी कर रही है साउथ फिल्मों में डेब्यू

जान्हवी के काम की बात करें तो, जान्हवी, जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ से अपना साउथ डेब्यू करने वाली है, जिसका इंतजार बॉलीवुड से लेकर साउथ के फैंस कर रहं है। फिल्म के अदंर जान्हवी के अलावा सैफ अली खान और प्रकाश राज भी अहम भूमिका निभाते वाले है। वही बतै दें की यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हो जाएगी। इससे के साथ ही जान लीजिए की यह फिल्म जूनियर एनटीआर की 2016 की फिल्म ‘जनता गैराज’ के बाद कोराताला शिवा के साथ इनकी दूसरी फिल्म है। ‘देवरा’ फिल्म के अलावा, जान्हवी कपूर के पास अभी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी हैं।

 

ये भी पढ़े: विवेक अग्निहोत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल पर कसा तंज, कहा “फिल्ममेकर्स की चिंता करता ही कौन है”